श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर, धूमधाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

डिजिटल डेस्क- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को मणिराम छावनी मठ में हुई बैठक में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में छह ट्रस्टियों ने व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लिया, जबकि आठ ट्रस्ट सदस्य ऑनलाइन जुड़े। बैठक की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दी। चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ इस साल 31 दिसंबर को पांच दिवसीय प्रतिष्‍ठा द्वादशी उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। इस भव्य कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इसमें देश के जाने-माने भजन गायक, शास्त्रीय नृत्यांगना और अन्य सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

22 जनवरी 2024 को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी 2024 को हुआ था, जबकि पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी। इस बार दूसरी वर्षगांठ हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष की द्वादशी को पड़ रही है। उत्सव का आयोजन मंदिर परिसर के अंगद टीला पर किया जाएगा। मंदिर के शेष कार्यों को लेकर चंपत राय ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इसे पूरी तरह 2026 के अंत तक पूरा किए जाने का अनुमान है। कुंभ मेला जैसी बड़ी भीड़ से निपटने के लिए ट्रस्ट ने 25 हजार जूता चप्पल रखने की व्यवस्था की है। इसके लिए दो जूता घर बनाए जा रहे हैं, जिनमें हर सात घंटे के रोटेशन में 25 हजार लोग अपने जूते और अन्य सामान रख सकेंगे।

राम कथा संग्रहालय का कार्य लगभग पूरा

उन्होंने बताया कि राम कथा संग्रहालय का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब गैलरी में वस्तुओं के डिस्प्ले का काम विशेषज्ञों की सलाह से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा परिसर में अस्थाई मंदिर का निर्माण और हुतात्माओं का स्मारक बनाने का कार्य भी जारी है। सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्री वॉल का निर्माण सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की सलाह से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *