KNEWS DESK – मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल हाल ही में अपने बदले हुए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर में जब तमाम सितारे स्टाइलिश अवतार में पहुंचे, वहीं सुनील पाल का बेहद सादा और आम आदमी जैसा लुक सबका ध्यान खींच ले गया।
प्रीमियर में दिखा सादा अवतार
कई सालों बाद किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए सुनील पाल साधारण पैंट-शर्ट और पैरों में चप्पल पहने दिखे। उनके चेहरे पर चिंता के भाव और पहले से काफी कम हुआ वजन देखकर फैंस हैरान रह गए। 50 साल की उम्र में उनका बदला हुआ हुलिया इतना अलग था कि कई लोगों को उन्हें पहचानने में भी दिक्कत हुई। प्रीमियर की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
फैंस हुए चिंतित
सुनील पाल की तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस उनकी हालत देखकर भावुक हो गए और चिंता जताने लगे। एक यूजर ने लिखा, “कभी मंच पर लोगों को हंसाने वाला ये कॉमेडियन आज मायूस नजर आ रहा है।” वहीं कुछ लोगों ने इस सोच को गलत ठहराया। एक यूजर ने कमेंट किया, “सुनील पाल की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है, उन्हें गरीब बताना गलत है।” कई यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कुछ ने कहा कि एक ही तरह की कॉमेडी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई, इसलिए बदलाव जरूरी था।
कॉमेडी से फिल्मों तक का सफर
एक दौर में जब राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी का किंग कहा जाता था, उसी समय सुनील पाल भी अपने करियर के शिखर पर थे। शराबी कैरेक्टर बनाकर उन्होंने स्टेज पर जमकर लोगों को हंसाया। स्टैंड-अप कॉमेडी से पहचान बनाने के बाद सुनील पाल ने फिल्मों में भी काम किया। वह ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का निर्देशन भी किया था, जिसमें जॉनी लीवर, सुदेश लहरी और कपिल शर्मा समेत 31 स्टैंड-अप कॉमेडियन नजर आए थे।