डिजिटल डेस्क- उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के रेवाड़ी में कोहरे के कारण बड़े सड़क हादसे हो गए। इन दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दोनों ही मामलों में हादसे की मुख्य वजह बेहद कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 (NH-91) पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसा सुबह के समय हुआ, जब दृश्यता बेहद कम थी। टक्कर के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराने में जुट गई। पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
रेवाड़ी में चार बसें आपस में टकराई
वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। रविवार सुबह गांव गुरावड़ा के पास नेशनल हाईवे-352डी पर बसें आपस में टकरा गईं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कम दृश्यता मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एक बस रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थी, तभी वह आगे चल रही दूसरी बस से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही दो अन्य बसें भी हादसे का शिकार हो गईं। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक निजी बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि उसके पीछे दो रोडवेज बसें टकराकर खड़ी हैं।
उत्तर भारत के कई राज्य आये कोहरे की चपेट में
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बसों से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तर भारत में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मथुरा में सुबह से ही कोहरे की चादर पसरी रही, जिससे दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई।