हैदराबाद में फैंस से मिले मेसी, फुटबॉल खेला, राहुल गांधी से भी की मुलाकात

KNEWS DESK- अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे का आगाज शनिवार को जोरदार उत्साह के साथ हुआ, लेकिन पहला ही दिन विवाद और हंगामे से भी जुड़ गया। 13 दिसंबर की सुबह भारत पहुंचे मेसी का पहला कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित किया गया, जहां फैंस की बेकाबू भीड़ और अव्यवस्था के चलते माहौल बिगड़ गया। हालांकि, दिन का अंत राहत भरा रहा क्योंकि हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

करीब 14 साल बाद भारत आए लियोनल मेसी को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक जुटे, लेकिन अव्यवस्थित आयोजन ने इस ऐतिहासिक मौके को शर्मनाक बना दिया। मेसी स्टेडियम में महज 10–15 मिनट ही रुक पाए और सुरक्षा कारणों से उन्हें बीच कार्यक्रम में ही वहां से रवाना होना पड़ा।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को जब अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक भी ठीक से नहीं मिल पाई, तो नाराजगी बढ़ गई। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए और कुछ दर्शकों ने स्टेडियम में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। आयोजन को बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे मेसी और फैंस के बीच होने वाली मुलाकात अधूरी रह गई।

कोलकाता में हुए इस हंगामे के बाद हैदराबाद में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चिंता बढ़ गई थी। हालांकि आयोजकों ने यहां सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती। नतीजतन, हैदराबाद का इवेंट पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और तय कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मेसी के भारत दौरे का पहला दिन भले ही विवादों में घिरा रहा, लेकिन हैदराबाद के सफल आयोजन ने आयोजकों और फैंस दोनों को राहत दी। अब उम्मीद की जा रही है कि आगे के कार्यक्रमों में मेसी अपने भारतीय प्रशंसकों से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे और यह दौरा यादगार बन सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *