डिजिटल डेस्क- हैदराबाद के डुंडीगल स्थित वायु सेना अकादमी (एएफए) में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को भारतीय वायु सेना का भव्य संयुक्त दीक्षांत समारोह (सीजीपी) आयोजित किया गया। यह समारोह फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक था। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान समारोह के रिव्यूइंग ऑफिसर (आरओ) रहे। इस अवसर पर कुल 244 फ्लाइट कैडेटों ने दीक्षांत समारोह में भाग लिया, जिनमें 215 पुरुष और 29 महिला कैडेट शामिल थे। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने 216वें कोर्स के कैडेटों को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया और उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन दिया। समारोह में कैडेटों ने मातृभूमि की सेवा का संकल्प लिया। परेड का मुख्य आकर्षण शपथ ग्रहण के बाद आयोजित ‘फ्लाईपास्ट’ था, जिसमें पिलाटस पीसी-7, हॉक, किरण और चेतक विमानों द्वारा शानदार और सुव्यवस्थित उड़ान प्रदर्शन किया गया। आकाश गंगा टीम और एयर वॉरियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) के रोमांचक प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फ्लाइंग ऑफिसर तनिष्क अग्रवाल पायलट कोर्स में रहे प्रथम स्थान पर
समारोह में भारतीय नौसेना के 6 अधिकारी, भारतीय तटरक्षक बल के 8 अधिकारी और वियतनाम समाजवादी गणराज्य के 2 प्रशिक्षु भी उड़ान प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर ‘विंग्स’ से सम्मानित किए गए। नेविगेशन प्रशिक्षण पूरा करने पर 5 अधिकारियों को ‘ब्रेवेट’ प्रदान किया गया। फ्लाइंग ऑफिसर तनिष्क अग्रवाल को पायलट कोर्स में प्रथम स्थान के लिए ‘राष्ट्रपति पट्टिका’ और ‘नवानगर सम्मान तलवार’ से सम्मानित किया गया, जबकि फ्लाइंग ऑफिसर सक्षम डोबरियाल और नितेश कुमार को क्रमशः नेविगेशन और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में प्रथम स्थान पर रहने के लिए राष्ट्रपति पट्टिका प्रदान की गई। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कैडेटों को संबोधित करते हुए युद्धों में कोई उपविजेता नहीं होने, ऑपरेशन सिंदूर की निरंतरता और उच्चतम परिचालन तत्परता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कैडेटों को साहसपूर्वक सेवा करने, निडर नेतृत्व दिखाने और अपने सिद्धांतों के प्रति दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।
समकालिक उड़ान ने समारोह में लगाया चार चांद
समारोह का समापन नवनियुक्त अधिकारियों के दो स्तंभों में धीमी गति से मार्च करने के साथ हुआ। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तीन विमानों का किरण फॉर्मेशन उड़ाया और वरिष्ठ अधिकारियों ने कैडेटों को सलामी दी। इसके अतिरिक्त, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) द्वारा समकालिक उड़ान प्रदर्शन ने समारोह को और भव्य बना दिया।