T20 के बाद वनडे में भी वैभव सूर्यवंशी का धमाका, छक्कों की बारिश के साथ ठोका तूफानी शतक

KNEWS DESK- दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल मचा दिया और टूर्नामेंट की शुरुआत ही शतक से की।

ओपनिंग करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत थोड़ी संभलकर की, लेकिन जैसे ही क्रीज पर जम गए, उन्होंने छक्कों की बारिश शुरू कर दी। अर्धशतक 30 गेंदों पर, शतक 56 गेंदों पर, कुल छक्के 9, वैभव को शतक तक पहुंचने के लिए दो जीवनदान भी मिले। पहला जीवनदान उन्हें 28 रन पर और दूसरा 85 रन पर मिला। इन मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और टीम के स्कोर को शानदार बढ़ावा दिया।

वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भी UAE के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 144 रन बनाए थे, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। इस दौरान उनका शतक केवल 32 गेंदों में पूरा हुआ था।

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने भारतीय टीम को शुरुआती मैच में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। उनका आक्रामक खेल टीम को मैच में दबाव बनाने और UAE के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती देने में मदद कर रहा है। इस प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी को टूर्नामेंट का स्टार बल्लेबाज माना जा रहा है और युवा क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब उनके अगले मैच पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *