गोवा के बाद अब भुवनेश्वर के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, घने धुएं से नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

डिजिटल डेस्क- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग लगते ही क्लब के भीतर से उठता घना धुआं देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गया। धुआं इतना घना था कि रसूलगढ़ से लेकर सत्य विहार तक सड़कें लगभग धुंधली हो गईं और नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह रुक-रुक कर चलने लगा। सुबह दफ्तर जाने का समय होने की वजह से ट्रैफिक पर दबाव पहले से ही ज्यादा था, ऐसे में धुएं ने स्थिति और गंभीर कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही क्लब के ऊपर काले धुएं का गुबार उठने लगा, जो हवा के साथ हाईवे की ओर फैल गया। कुछ ही मिनटों में दृश्यता बेहद कम हो गई और वाहन चालकों को वाहनों की गति धीमी करनी पड़ी। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रसूलगढ़ से सत्य विहार तक कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारें लग गईं। पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने की कोशिश की। हालांकि धुआं लगातार बढ़ने के चलते स्थिति सामान्य होने में समय लग रहा है।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत दो फायर टेंडर मौके पर भेजे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को रोकने और क्लब के भीतर पहुंचकर स्थिति का आकलन करने का प्रयास शुरू कर दिया। शुरुआती कोशिशों में आग को फैलने से रोकने में सफलता मिली है, लेकिन अंदर धुआं अभी भी काफी है, जिसके कारण राहत कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग किस कारण लगी, यह साफ नहीं है। क्लब के इलेक्ट्रिकल सिस्टम, किचन, स्टोर रूम या किसी अन्य ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग भड़कने की संभावना पर जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि वास्तविक कारण का पता लगने में कुछ समय लगेगा।

कोई हताहत नहीं, लेकिन चिंता बढ़ी

अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, जो राहत की बात है। हालांकि यह हादसा हाल ही में गोवा के नाइटक्लब में हुए आग हादसे के बाद सामने आया है, जिससे लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त सुरक्षा मानकों की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *