13–14 दिसंबर के आतंकी अलर्ट पर सुरक्षा कड़ी, पन्नू ने वीडियो में दोबारा धमकी दी

KNEWS DESK- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में 13 और 14 दिसंबर को संभावित आतंकी हमले की गंभीर सूचना मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। 13 दिसंबर संसद हमले की बरसी है, जबकि 14 दिसंबर को दिल्ली में यहूदी समुदाय का शीतकालीन पर्व हनुक्का मनाया जाता है। इन संवेदनशील तारीखों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बीते माह 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र के पास हुए धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच, खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) और इसके मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जारी नई धमकी भरी वीडियो ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता बढ़ा दी है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल संसद हमले की बरसी से पहले पन्नू की ओर से धमकी भरे वीडियो सामने आते हैं। इस वर्ष भी ऐसी सामग्री जारी की गई है, जिसे देखते हुए किसी भी संदेश, वीडियो या कॉल को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि राजधानी में किसी भी प्रकार की भड़काऊ लिखावट, देशविरोधी नारे या पोस्टर लगाए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ाई गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ समय पहले पन्नू द्वारा जारी किए गए एक विवादित नक्शे ने भी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाई थी। इस नक्शे में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली को जोड़कर आपत्तिजनक दावा किया गया था। इस तरह की गतिविधियों के बाद राजधानी में सार्वजनिक स्थानों, मेट्रो, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *