KNEWS DESK- कानपुर में सर्दी लगातार कड़ी होती जा रही है। दिसंबर के शुरुआती 11 दिनों में चौथी बार गुरुवार को कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया। इससे पहले 4, 5 और 6 दिसंबर को भी शहर ने प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज किया था।
सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार, 23 साल बाद 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2002 में यही तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया था। इस बार का तापमान भले ही 2002 जितना कम न हो, लेकिन दिसंबर के इस समय में इतना गिरा तापमान लंबे समय बाद देखने को मिला है।
मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार को कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जबकि दूसरे स्थान पर इटावा और बरेली 7.2 डिग्री तापमान के साथ रहे। 5 और 6 दिसंबर को भी कानपुर सबसे ठंडा रहा और इटावा दूसरे स्थान पर।4 दिसंबर को कानपुर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज हुआ था, जबकि इसके बाद बरेली 6.9 डिग्री के साथ दूसरे नंबर पर था।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान साफ रहने और वातावरण में नमी बढ़ने से रात में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और रात की ठंड और तेज महसूस हो रही है।