KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट और पॉपुलर कंपोजर अमाल मलिक एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेख्याली’ को लेकर उनकी तरफ से बार-बार किए गए दावों ने म्यूजिक कपल सचेत-परंपरा को नाराज कर दिया है।
सचेत-परंपरा ने एक इंस्टाग्राम वीडियो जारी करते हुए अमाल पर “झूठ फैलाने”, “क्रेडिट हथियाने” और “उनकी मेहनत पर सवाल उठाने” का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अमाल से पब्लिक अपोलॉजी की मांग की है।
अमाल मलिक ने किया था दावा
‘बिग बॉस 19’ में मौजूद रहते हुए अमाल मलिक ने कहा था कि ‘बेख्याली’ उनकी क्रिएशन है, जिसे बाद में सचेत-परंपरा ने गाकर रिलीज किया गया। उनके अनुसार गाने का मूल आइडिया उनका था, जिसे उनसे “छीन लिया गया”। लेकिन सचेत-परंपरा के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह झूठ है।
https://www.instagram.com/reels/DSEUDTWiGl5/
सचेत-परंपरा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह वीडियो 10 सेकंड में ही सारे झूठ सामने ला सकता था, लेकिन मानसिक शांति के लिए कुछ लोगों को बेनकाब करना जरूरी था। अमाल मलिक, तुम्हें शर्म आनी चाहिए।” वीडियो में दोनों ने बेहद सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी।
“बेख्याली पूरी तरह हमारा ओरिजिनल कंपोजिशन”
वीडियो में कपल ने कहा, “हमने कभी उम्मीद नहीं की थी कि हमें अपनी ऑथेंटिसिटी साबित करनी पड़ेगी, लेकिन अमाल के झूठे दावों ने हमें मजबूर किया।” “जब ‘बेख्याली’ बनाया गया, तब पूरी ‘कबीर सिंह’ टीम मौजूद थी| हर धुन, हर अरेंजमेंट, हर लिरिक वहीं और उसी समय तैयार हुआ था।” “हमारे पास अमाल के साथ हुई पुरानी चैट्स, टीम की चैट्स—सबूत हैं।” सचेत-परंपरा का दावा है कि गाना 100% उनका ओरिजिनल कंपोजिशन है और अमाल ने कभी इस गाने पर कोई हिस्सा नहीं बनाया।