डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह गांव के पास प्वाइंट 51.6 पर दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार में बैठे और बाहर खड़े यात्री अचानक तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार की चपेट में आ गए। तेज गति से आ रही ब्रेजा ने वैगन आर को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह करीब 200 मीटर घिसटती हुई दूर जाकर रुकी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई। वैगन आर में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई, जिससे बचाव कार्य भी मुश्किल हो गया।
घटना में 6 लोग बुरी तरह घायल
दूसरी ओर, ब्रेजा में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को कार से निकालकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। सूचना मिलते ही सुबेहा थाने की पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो। साथ ही घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए।