डिजिटल डेस्क- गुजरात के सूरत में बुधवार सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। पर्वत पाटिया इलाके स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट की एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों के साथ आसपास मौजूद लोग तेजी से सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब मार्केट खुलने से पहले ही ऊपर के हिस्से से धुआं उठता देखा गया। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दमकल कर्मी हाइड्रोलिक एस्केलेटर से चढ़कर बुझा रहे हैं आग
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। दमकलकर्मी हाइड्रोलिक एस्केलेटर की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। चूंकि यह इलाका टेक्सटाइल मार्केट का प्रमुख केंद्र है, इसलिए बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामग्री भवन में मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई। इसी कारण आग को पूरी तरह नियंत्रण में लाने में अधिक समय लगने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम के दो कर्मचारियों को आग बुझाने के दौरान हल्की चोटें आईं। दोनों को तुरंत स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, जो राहत की बात है।
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता
आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी और कुछ ही मिनटों में फैलकर ऊपरी हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा सुबह के समय होने के कारण मार्केट में भीड़ कम थी, जिस वजह से जनहानि टली, हालांकि सामान का भारी नुकसान होने की आशंका है।