KNEWS DESK- कटक में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। इस शानदार जीत में हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार पारी और नियंत्रित गेंदबाजी अहम रही, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लेकिन मैच जितना रोमांचक था, उससे कहीं ज्यादा चर्चा में रहा आकाश चोपड़ा का कमेंट्री के दौरान किया गया तंज, जिसने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर में बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर एडेन मार्करम ने छक्का लगाया, जबकि आखिरी गेंद मार्करम ने डिफेंस कर दी जिसे बुमराह ने रोक लिया।
इसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा ने कहा “बुमराह को छक्का मारना इतना आसान नहीं होता। कभी लग जाए तो कुछ लोग डॉक्यूमेंट्री बना लेते हैं।” उनके इस बयान पर कमेंट्री पैनल में हंसी का माहौल बन गया। Fans ने तुरंत समझ लिया कि यह बयान इशारों-इशारों में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान पर तंज था।
एशिया कप T20 2025 के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तीन छक्के लगाए थे।
टीम के भारत से फाइनल हारकर लौटने के बाद पाकिस्तान में फरहान पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई, जिसकी क्लिप खुद फरहान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसी घटना को लेकर आकाश ने अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की।