अक्षय खन्ना के ‘रहमान डकैत’ अवतार पर फिदा हुईं अमीषा पटेल, कहा – ‘पूरे देश को दीवाना बना’

KNEWS DESK – आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जहां रणवीर सिंह अपने दमदार हीरो अवतार में नजर आए हैं, वहीं फिल्म में सबसे ज्यादा वाहवाही अक्षय खन्ना बटोर रहे हैं. रहमान डकैत के रूप में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों की जुबान पर छा गई है. सोशल मीडिया पर हर तरफ अक्षय खन्ना की तारीफों की बाढ़ आई हुई है. इन्हीं तारीफों के बीच अब अभिनेत्री अमीषा पटेल भी खुलकर सामने आई हैं और उन्होंने अक्षय की प्रशंसा करते हुए अपने दिल की बात कही है.

अमीषा पटेल का भावुक पोस्ट

अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘हमराज’ के प्रमोशन के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. फोटो में वह अपने कजन्स और अक्षय खन्ना के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “तब भी ग्रेट और अब तो और भी ग्रेट!! ये हैं अक्षय खन्ना, जिन्हें मैं प्यार से अक्शु कहती हूं. इतने सीधे-सादे और बिल्कुल बिना घमंड के. लंदन में ‘हमराज’ के प्रमोशन के दौरान की यादें आज भी ताज़ा हैं.”

“पूरे देश को दीवाना बना दिया”

अमीषा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने अक्षय की ताज़ा परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि अक्शु को अंदाजा भी नहीं है कि उन्होंने इस साल अपनी परफॉर्मेंस से पूरे देश को अपना फैन बना लिया है. यही हैं अक्शु—विनम्र, शांत और बेफिक्र.”

https://www.instagram.com/p/DSCc_vbCK6h/?

2002 की ‘हमराज’ फिर आई चर्चा में

अमीषा के इस पोस्ट के बाद 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमराज’ एक बार फिर चर्चा में आ गई. अब्बास–मस्तान के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर में अक्षय खन्ना, अमीषा पटेल और बॉबी देओल लीड रोल में थे. महज 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज के समय शानदार कलेक्शन किया था और उस साल की हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया था.

‘धुरंधर’ के जरिए अक्षय खन्ना एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि दमदार अभिनय के लिए बड़े-बड़े संवाद या भारी-भरकम स्क्रीनटाइम की जरूरत नहीं. चाहे वह ‘हमराज’ का इंटेंस किरदार हो या ‘धुरंधर’ का रहमान डकैत—अक्षय अपनी उपस्थिति से स्क्रीन को चमका देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *