IPL 2026 ऑक्शन में एंट्री लेने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बनेगा अफगानिस्तान का वहीदुल्लाह जादरान, उम्र सिर्फ 18 साल 31 दिन

KNEWS DESK- IPL इतिहास में कम उम्र में खिलाड़ियों के बिकने की परंपरा रही है, लेकिन अब एक और युवा प्रतिभा सभी का ध्यान खींचने जा रही है। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के बाद अब IPL 2026 ऑक्शन में शामिल होने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी है—वहीदुल्लाह जादरान, जो अफगानिस्तान से आते हैं। 16 दिसंबर 2025 को होने वाले इस ऑक्शन में जादरान सबसे युवा चेहरे के रूप में उतरेंगे।

अफगानिस्तान के दाएं हाथ के स्पिनर वहीदुल्लाह जादरान की उम्र ऑक्शन के दिन 18 साल और 31 दिन होगी। यही वजह है कि 350 खिलाड़ियों की सूची में वे सबसे युवा प्रतिभागी बने हैं।

IPL 2026 की नीलामी से पहले जादरान का T20 अनुभव प्रभावी रहा है उन्होंने 19 T20 मैच खेले, 28 विकेट अपने नाम किए, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 4/22, ILT20 लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं और IPL ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस ₹30 लाख रखी गई है। कम उम्र के बावजूद उनका प्रदर्शन उन्हें अन्य युवा खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

वहीदुल्लाह जादरान जैसे युवा स्पिनर को IPL जैसी बड़ी लीग में मौका मिलना भविष्य में अफगानिस्तान क्रिकेट को नई दिशा दे सकता है। कई फ्रेंचाइज़ियां विदेशी युवा स्पिनरों को पसंद करती हैं, और जादरान अपनी कौशल और उम्र की वजह से टीमों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *