गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: 25 मौतों के आरोपी लूथरा बंधुओं के खिलाफ ब्लू नोटिस जारी करने की कवायद तेज, जल्द लाए जा सकते हैं भारत

डिजिटल डेस्क- गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब केस की जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। मौतों के बाद नाइटक्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा देश छोड़कर भाग गए थे, लेकिन अब उनके पकड़े जाने की संभावना बेहद प्रबल हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी मंगलवार शाम तक थाईलैंड के फुकेट से बेंगलुरु लाए जा सकते हैं।हादसे के बाद लूथरा बंधु की फरारी ने जांच एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोवा पुलिस ने CBI से अनुरोध किया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी कराया जाए, ताकि उनकी गतिविधियों, लोकेशन और मूवमेंट की विस्तृत जानकारी जुटाई जा सके। CBI, जो भारत में इंटरपोल की नोडल एजेंसी है, अब इस मामले में इंटरपोल डिवीजन से लगातार संपर्क में है।

क्या है ब्लू नोटिस?
इंटरपोल द्वारा जारी किया जाने वाला ब्लू नोटिस किसी अपराध से जुड़े व्यक्ति की पहचान, स्थान और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह गिरफ्तारी का आदेश नहीं होता, बल्कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए अहम इनपुट प्रदान करने का साधन है। इसके विपरीत रेड नोटिस गिरफ्तारी से जुड़ा होता है और तब जारी किया जाता है जब आरोपी के खिलाफ आरोप तय हों और वारंट जारी हो चुके हों।

फुकेट से भारत लाए जा सकते हैं मालिक

सूत्रों का दावा है कि दोनों आरोपी भाई सौरभ और गौरव आज शाम करीब 4 बजे फुकेट से बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचाए जा सकते हैं। बेंगलुरु पुलिस की एक विशेष यूनिट को पहले ही एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है। आग की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों के देश छोड़ने से पुलिस और पीड़ित परिवारों में तीखी नाराज़गी है। हादसे में मारे गए 25 लोगों में से पांच पर्यटक थे, जिनमें चार दिल्ली के निवासी थे। इस दर्दनाक घटना ने गोवा के पर्यटन सुरक्षा सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *