KNEWS DESK – साल 2025 खत्म होने में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं और फिल्म इंडस्ट्री अगले साल के बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुटी हुई है। खासकर ईद 2026 का बॉक्स ऑफिस विंडो इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस मौके पर चार बड़े स्टार्स आपस में भिड़ सकते हैं।
यश की ‘Toxic’ का बेसब्री से इंतजार
Rocking Star यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म Toxic की घोषणा कर दी है। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और इस प्रोजेक्ट में कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी यश के साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रिलीज डेट: 19 मार्च, 2026| हाल ही में यश का नया लुक सामने आया है, जिसमें उनके लंबे बाल और पीठ पर टैटू दिखाई दे रहे हैं।

यश को KGF और KGF 2 ने पैन इंडिया स्टार बना दिया है, और उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अगले साल यश रामायण फिल्म में भी दिखाई देंगे, जिसमें वे रावण का किरदार निभाएंगे और को-प्रोड्यूसर भी होंगे।

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’
ईद 2026 पर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 रिलीज होने की संभावना है। बॉक्स ऑफिस पर यश की Toxic और रणवीर की फिल्म के बीच क्लैश होने की पूरी संभावना है। ‘धुरंधर 2’ की ओपनिंग और वीकेंड के ग्राफ के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि किस फिल्म को ज्यादा फायदा होगा और किसे नुकसान।

अजय देवगन की ‘धमाल 4’
अजय देवगन भी ईद पर धमाल 4 लेकर आने की तैयारी में हैं। फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। हालांकि इस साल अजय की दो फिल्में फ्लॉप हुई हैं, ऐसे में बड़े स्टार्स के बीच फिल्म रिलीज करना रिस्की साबित हो सकता है।

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान का भी काम पूरा हो चुका है। फिल्म में सलमान एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। शुरुआती प्लान के मुताबिक फिल्म जुलाई-अगस्त 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब अपूर्व लाखिया की टीम ईद पर फोकस कर रही है। अगर फिल्म ईद पर रिलीज होती है, तो यह क्लैश और भी बड़ा हो जाएगा।
