गुंडों से पिटाई और न्यूड वीडियो बनाया…तेज प्रताप यादव पर समर्थक ने लगाया गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

KNEWS DESK – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस बार मामला उनके एक समर्थक से जुड़ा है, जिसने तेज प्रताप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अविनाश नाम के इस युवक ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि तेज प्रताप ने अपने लोगों से उसकी बेरहमी से पिटाई करवाई और यहां तक कि उसका न्यूड वीडियो भी बनाया गया।

‘चुनाव में पूरा साथ दिया, लेकिन गुंडों से पिटवाया’

अविनाश द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह बताता है कि उसने चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप के लिए हर स्तर पर मेहनत की, लेकिन इसके बावजूद 7 दिसंबर को तेज प्रताप ने अपने 20–25 गुंडों से उसकी पिटाई करवा दी। अविनाश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसका दावा है कि मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए और यह घटना तेज प्रताप के सरकारी आवास 26 नंबर बंगले में हुई।

‘मेरा मोबाइल छीन लिया, न्यूड वीडियो बनाई’

अविनाश का आरोप है कि वह अपने एक रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप के आवास पर गया था, जहां भरोसा दिलाकर उसे अंदर बुलाया गया और उसके बाद उसे कई घंटों तक रखा गया। उसका कहना है कि रात 9 बजे से 1:30 बजे तक उसका मोबाइल फोन तेज प्रताप और उनके सहयोगियों के पास रहा। पीट-पीटकर उसका न्यूड वीडियो तक बना लिया गया। उसे जबरन आरजेडी नेताओं सुबोध राय और सत्येंद्र राय के खिलाफ गाली देने का दबाव बनाया गया।

अविनाश ने कहा कि उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट तेज हो गई।

‘विवेक प्रकाश ने की मारपीट, तेज प्रताप देखते रहे’

वीडियो में अविनाश आरोप लगाता है कि तेज प्रताप के करीबी सहयोगी विवेक प्रकाश ने उसके साथ बर्बरता की।
उसके अनुसार, तेज प्रताप कमरे में मौजूद थे और पूरी घटना को देखते रहे, लेकिन रोकने की बजाय पिटाई जारी रखने दी।

खान सर के रिसेप्शन में भी छिना मोबाइल

अविनाश ने यह भी दावा किया कि रविवार को वह खान सर के रिसेप्शन में गया था, जहां तेज प्रताप ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद उसे 26 नंबर आवास पर बुलाया गया और वहीं पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया।

अविनाश ने इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि तेज प्रताप का असली चेहरा अब लोगों के सामने आना चाहिए और उसे न्याय मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *