धर्मेंद्र की पहली जन्मतिथि पर छलका देओल परिवार का दर्द, हेमा, सनी, बॉबी और अभय ने भावुक पोस्ट कर हीमैन को किया याद

KNEWS DESK – बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र के निधन को अभी दो सप्ताह से भी कम समय हुआ है, और उनके जाने का दर्द परिवार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री के दिलों में ताजा है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके धर्मेंद्र की आज, 8 दिसंबर, उनकी पहली जन्मतिथि है। यह दिन देओल परिवार के लिए बेहद भावुक रहा।

‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान उन्हें याद कर फूट-फूटकर रोए, और सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने अपने पापा-जीवनसाथी-गुरु को याद करते हुए बेहद मार्मिक पोस्ट साझा किए।

हेमा मालिनी का दर्द

धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने दिल का दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया। उन्होंने पुरानी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक… दो हफ्ते से ज्यादा समय हो गया जब तुमने मुझे टूटे हुए छोड़ा था। मैं धीरे-धीरे अपने टूटे हुए टुकड़ों को समेट रही हूं… जानती हूं तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारे साथ बिताए सुखद पल कभी नहीं मिट सकते। ईश्वर का शुक्रिया उन प्यारे सालों और हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए। ये यादें हमेशा मेरी रूह में रहेंगी।” उनके शब्दों में जीवनसाथी को खोने का गहरा दर्द साफ झलकता है।

अभय देओल—बचपन की अनदेखी यादों को किया साझा

अभय देओल ने धर्मेंद्र के साथ बचपन की एक अनदेखी फोटो साझा की। इस तस्वीर में छोटे अभय और युवा धर्मेंद्र की मुस्कान हर किसी का दिल छू गई। अभय ने 1985-86 की एक याद साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें डांटने के बाद धर्मेंद्र ने पास बुलाकर प्यार से पुचकारा था। अभय की यह पोस्ट रिश्ते की कोमलता, सम्मान और पिता-पुत्र के अटूट बंधन को दर्शाती है।

https://www.instagram.com/p/DR_WROKiGX6/

बड़े बेटे सनी देओल इस दिन बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने धर्मेंद्र का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा… मिस यू।” सनी देओल का ये संदेश उनकी टूटती आवाज, उनके भीतर की खाली जगह और पिता की विरासत को सँजोने के संकल्प को दिखाता है।

https://www.instagram.com/reels/DR_SC_zjFE7

बॉबी देओल—दिल कचोटने वाली श्रद्धांजलि

बॉबी देओल की पोस्ट भले ही शब्दों में थी, पर हर पंक्ति आंखें नम कर देने वाली। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे पापा और सबके प्यारे धर्म… दुनिया में इतना प्यार किसी ने नहीं दिया जितना आपने दिया। हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया, कभी किसी का साथ नहीं छोड़ा। ही-मैन आप सबके थे, लेकिन बचपन से मेरे हीरो आप ही हो।”

https://www.instagram.com/p/DR_uMXnDGIm/

बॉबी ने आगे लिखा कि उनके पापा ने सपने देखने, आत्मविश्वास और संस्कार देना सिखाया। उन्होंने गर्व से लिखा, “दिल हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा। पापा हो आप मेरे, लेकिन धर्म हो आप सबके। जन्मदिन मुबारक मेरे पापा… हमेशा प्यार करता रहूंगा।”

धर्मेंद्र की कमी ने पूरा बॉलीवुड रो दिया

धर्मेंद्र सिर्फ देओल परिवार ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तानी सिनेमा के करोड़ों प्रशंसकों के दिल में बसते हैं। उनकी सादगी, विनम्रता, प्यार, कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और काव्यप्रिय स्वभाव ने उन्हें अमर बना दिया है।

सलमान खान का मंच पर टूटकर रोना, अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश, और आज देओल परिवार के दर्द भरे शब्द… ये सब इस बात का प्रमाण हैं कि धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि एक भावनात्मक संस्था थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *