वंदे मातरम् पर लोकसभा में चर्चा शुरू, पीएम मोदी समझा रहे राष्ट्रगीत का महत्व

KNEWS DESK- लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए इस गीत के ऐतिहासिक और प्रेरणादायक महत्व पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने कहा “जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम् का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है।”

प्रधानमंत्री ने सदन को याद दिलाया कि यह गीत सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि देशभक्ति की भावना और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि “हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं।”

पीएम मोदी ने वंदे मातरम् के विभिन्न पड़ावों पर देश की स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष पूरे हुए थे, तब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जब इसके 100 वर्ष पूरे हुए, तब देश आपातकाल के अंधेरे में था। आज, 150 वर्ष पूरे होने पर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “यह वह पवित्र वंदे मातरम् है जिसने स्वतंत्रता संग्राम को साहस और संकल्प का रास्ता दिखाया। आज इस सदन में इसका स्मरण करना हम सबके लिए महान सौभाग्य और गर्व का विषय है।”

इस चर्चा के माध्यम से सदन ने न केवल राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक महत्व को सराहा, बल्कि देश की स्वतंत्रता, संघर्ष और वर्तमान प्रगति के प्रतीक के रूप में इसे याद किया। इस अवसर पर सांसदों ने भी वंदे मातरम् के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया, जिससे यह चर्चा भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *