Rajasthan: एक दिन के दौरे पर बाड़मेर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने एक लाख युवाओं को नौकरी दे दी है और एक लाख नौकरी अभी प्रोसेस में है।
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को हमारी सरकार स्मार्टफोन फ्री देने जा रही हैं. हमारा 2020-21 व 2021-22 बजट बहुत शानदार था उसकी तारीफ पूरे देश मे हो रही हैं. आगामी बजट को लेकर मंच से गहलोत ने कहा कि अगला बजट इससे भी शानदार होगा।
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना-
सीएम गहलोत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 11 परिवादी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनकी जल्द समस्या समाधान का आश्वासन भी दिलाया। सीएम ने कहा, “पूरे देश का सरकारी कर्मचारी दुखी और चिंतित हैं मैंने मानवीय दृष्टिकोण देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किया हैं।
पूरे देश में सरकारी कर्मचारी सरकारों से मांग कर रहे हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन लागू की जाए लेकिन एक बात और है कांग्रेस सरकार बदलते ही कांग्रेस की योजनाओं को बीजेपी बंद कर देती है हमने कभी भी सरकार बदलने के बाद किसी भी योजना को बंद नहीं किया और ना ही कोई विकास कार्य रुके.”