KNEWS DESK- टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार खत्म हो गया है। लंबे इंतजार के बाद इस सीजन के विनर का नाम सामने आ गया है और ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहे हैं गौरव खन्ना। 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान ने उनके नाम का ऐलान किया, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
फाइनल तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन गौरव ने अपनी स्ट्रैटेजी, शांत स्वभाव और दमदार गेमप्ले के दम पर सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। जैसे ही सलमान खान ने उन्हें विनर घोषित किया, सेट पर मौजूद दर्शकों की तालियों से माहौल गूंज उठा।विजेता बनने के साथ ही गौरव ने ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली।
इस सीजन की दूसरी सबसे मजबूत दावेदार रहीं फरहाना भट्ट, जो विनर की रेस में आखिरी तक बनी रहीं। उनके गेम, विचारों और व्यक्तित्व ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी, और वे इस सीजन की रनर-अप बनीं।
24 अगस्त से शुरू हुआ यह सफर लगभग 15 हफ्ते चला। इस दौरान कई कंट्रोवर्सी, दोस्ती, तकरार और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले। सीजन भर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले इस शो ने फाइनली अपना deserved winner घोषित कर दिया।