कराची की निकिता नागदेव ने लगाई इंसाफ की गुहार, वीडियो में PM मोदी से मांगी मदद

KNEWS DESK- पाकिस्तान की रहने वाली निकिता नागदेव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निकिता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की अपील करती दिखाई देती हैं। उनका आरोप है कि उनके पति ने उन्हें कराची में छोड़ दिया और अब भारत में गुपचुप तरीके से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है, जबकि वे अब भी कानूनी रूप से उसकी पत्नी हैं।

निकिता के मुताबिक उन्होंने 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विक्रम नागदेव से शादी की थी। विक्रम एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति हैं, जो इंदौर में लंबे समय के वीज़ा पर रह रहे थे। शादी के एक महीने बाद, 26 फरवरी 2020, विक्रम निकिता को भारत लेकर आए। लेकिन उनका कहना है कि कुछ ही महीनों में हालात अचानक बदल गए।

निकिता का आरोप है कि 9 जुलाई 2020 को विक्रम ने उन्हें “वीजा समस्या” का बहाना बनाकर अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और उन्हें जबरदस्ती पाकिस्तान वापस भेज दिया गया। पाकिस्तान लौटने के बाद, निकिता ने बार-बार भारत बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन विक्रम ने उन्हें वापस लाने से साफ इनकार कर दिया।

अपने वीडियो संदेश में निकिता ने भावुक होकर कहा “मैं अपने माता-पिता के घर पर हूं, और वहां विक्रम दूसरी शादी की तैयारी में हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो महिलाओं का न्याय से विश्वास उठ जाएगा।” निकिता ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही विक्रम का व्यवहार बदलने लगा। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता चला कि उनके पति का एक करीबी रिश्तेदार के साथ संबंध था। जब उन्होंने यह बात अपने ससुर को बताई, तो उन्हें जवाब मिला “लड़कों के अफेयर होते हैं, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।”

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, निकिता के अनुसार, विक्रम ने उन्हें जबरन पाकिस्तान लौटने पर मजबूर किया और बाद में भारत आने से रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *