KNEWS DESK- टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। विशाखापट्टनम (वाइजैग) में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टॉप ऑर्डर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की एक न चलने दी। यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 116 रन* बनाए और अंत तक नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 75 रन की कप्तानी पारी खेली और भारतीय पारी की ठोस नींव रखी। विराट कोहली ने 65 रन* की नाबाद पारी खेलते हुए जीत को अंजाम तक पहुंचाया। तीनों बल्लेबाजों के योगदान से भारत ने बेहद आसान अंदाज में मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली।
विशाखापट्टनम टीम इंडिया का हमेशा से फेवरिट मैदान रहा है। यहां खेले गए 10 वनडे में भारत ने 7 जीते, 2 हारे, 1 मैच टाई रहा। इस मैदान पर आखिरी बार भारत 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका यहां पहली बार वनडे खेल रही थी। इससे पहले 2019 में टेस्ट और 2022 में टी-20 खेल चुकी टीम दोनों बार हारी थी।
भारत ने अपने घर में पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी। यह जीत भारत ने अपने इस दबदबे को जारी रखते हुए हासिल की। वहीं, साउथ अफ्रीका भारत में 10 साल बाद वनडे सीरीज जीतने के सपने के साथ उतरी थी, खासकर तब जब कप्तान टेंबा बावुमा की टीम ने इस दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि वनडे में टीम उस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।