डिजिटल डेस्क- विशाखापट्टनम के एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबले में रोमांच चरम पर है। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पारी की शुरुआत कर दी है। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मौजूद है, जो टीम को तेज और सॉलिड शुरुआत देने की कोशिश में हैं। इस मैच में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका है। अगर वह 27 रन और जोड़ लेते हैं, तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 270 रन पर ढेर कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर रयान रिकेल्टन को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। जडेजा ने बावुमा (48) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
मैथ्यू ब्रीट्ज़के और डी कॉक ने की 106 रनों की साझेदारी
इसके बाद भी डी कॉक ने अपनी लय बरकरार रखते हुए मैथ्यू ब्रीट्ज़के के साथ अहम साझेदारी की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मगर, प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल में मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने एक ही ओवर में ब्रीट्ज़के और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी पारी को झकझोर दिया।
कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने नहीं दिया उभरने का मौका
इसके कुछ देर बाद उन्होंने खतरनाक डी कॉक का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने भी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को जेनसेन को आउट कर अफ्रीका के निचले क्रम को बढ़ने नहीं दिया। अंत में प्रसिद्ध कृष्णा ने ओटनील बार्टमैन का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी को समाप्त किया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव दोनों ने 4–4 विकेट झटके।