KNEWS DESK – सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की तैयारी में हैं। इस बार फर्क इतना है कि उनका पूरा लुक पूरी तरह बदल चुका है। जहां पहले उनकी अगले प्रोजेक्ट की रिलीज़ 2026 के जून-जुलाई में तय मानी जा रही थी, वहीं अब खबरें हैं कि मेकर्स अपने प्लान बदल रहे हैं। साल 2025 सलमान के लिए खास साबित नहीं हुआ| Sikandar के लिए की गई प्लानिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। ऐसे में अब उनका पूरा फोकस नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर है, जिसे डायरेक्टर अपूर्व लाखिया बना रहे हैं।
फिल्म का शूट पूरा, सेट से लीक हुई बड़ी तस्वीर
कुछ दिनों पहले यह सामने आया था कि सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग पूरी कर ली है। इसी बीच फिल्म के सेट से एक बड़ी लीक सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वायरल तस्वीर में सलमान खान पूरी आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक और सरप्राइज चित्रांगदा सिंह भी फौजी लुक में दिखाई दी हैं। इस लीक तस्वीर ने साफ कर दिया है कि चित्रांगदा भी फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं।
यह तस्वीर लद्दाख में शूट के दौरान ली गई बताई जा रही है, जहां से ही फिल्म की शुरुआत हुई थी। अब एक फैन द्वारा क्लिक की गई सेल्फी ने बड़े पैमाने पर फिल्म का हिस्सा उजागर कर दिया है, जो मेकर्स के लिए एक तरह से बड़ा स्पॉइलर बन गया है।
कर्नल बी. संतोष बाबू के किरदार में सलमान
बैटल ऑफ गलवान 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे। यह सलमान के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और गंभीर किरदार माना जा रहा है।
चित्रांगदा सिंह के हिस्से की शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है और इसे उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।
क्या ईद 2026 नहीं, ईद 2025 पर ही आएंगे भाईजान?
सलमान खान की फिल्मों का ईद से खास रिश्ता है। Sikandar की परफॉर्मेंस उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन सलमान ईद पर रिलीज़ को अपना बड़ा फायदा मानते हैं। अब सवाल यह है कि क्या बैटल ऑफ गलवान ईद 2025 पर रिलीज़ हो सकती है?
समस्या यह है कि ईद 2025 का स्लॉट पहले से ही बेहद भीड़भाड़ वाला है|
- यश – Toxic
- रणवीर सिंह – Dhurandhar 2
- अजय देवगन – Dhamaal 4
इन बड़े सितारों के बीच रिलीज़ करना रिस्की हो सकता है। इसलिए सलमान की टीम जल्द फैसला करेगी कि क्या वे ईद पर उतरेंगे या किसी और विंडो का चुनाव करेंगे।
बर्थडे पर हो सकती है बड़ी अनाउंसमेंट
सलमान खान का बर्थडे करीब है, और माना जा रहा है कि मेकर्स बैटल ऑफ गलवान को लेकर बड़ा अपडेट या पहला पोस्टर रिलीज़ कर सकते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सलमान अपने नए सैन्य अवतार की झलक आधिकारिक रूप से सबसे पहले बर्थडे पर देंगे।