शादी के चार दिन बाद ही काम पर लौटीं समांथा रूथ प्रभु, शुरू की ‘मां इनती बंगारम’ की शूटिंग

KNEWS DESK – साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार समांथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। शादी की खुशी में डूबी समांथा ने अब अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है—एक्ट्रेस ने शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही फिल्म सेट पर वापसी कर ली है।

शादी के बाद सीधे सेट पर वापसी

समांथा ने बीते शुक्रवार सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह छोटे ब्रेक के बाद दोबारा काम में जुट गई हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां इनती बंगारम’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से शेयर की गई तस्वीरों में समांथा मेकअप रूम में नए लुक की तैयारी करती नजर आईं। उनके साथ मेकअप आर्टिस्ट अव्नि रंभिया भी दिखीं।

इसके अलावा समांथा फिल्म की डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी संग बातचीत करती भी दिखाई दीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “चलो शुरू करें #maintibangaram” इस पोस्ट ने फैंस में फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है।

पुष्पा और द फैमिली मैन से बढ़ी पॉपुलैरिटी

द फैमिली मैन 2 में विलेन की भूमिका निभाकर समांथा ने अभिनय की एक नई परिभाषा गढ़ी। इसके साथ ही पुष्पा के सुपरहिट गाने ‘ऊ अंतावा’ ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच भी खास पहचान दिलाई। अब शादी के बाद इतनी जल्दी काम पर लौटना उनके प्रोफेशनलिज़्म की मिसाल माना जा रहा है।

‘मां इनती बंगारम’—क्या है खास?

समांथा की अपकमिंग फिल्म ‘मां इनती बंगारम’ एक तेलुगू एक्शन-ड्रामा है जिसमें वे लीड रोल निभा रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी खुद समांथा ही हैं।

फिल्म में दिगांत गौतमी, मंजुशा और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके गुलशन देवैया नजर आएंगे| हाल ही में गुलशन देवैया ने भी फिल्म में अपने किरदार की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *