KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिदाई’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सारा ने ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग शादी कर ली है। कपल की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लाल लहंगे में सजी सारा की खूबसूरती और कृष के साथ उनकी कमाल की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।
हिंदू रीति-रिवाजों से बुना नया रिश्ता
हालांकि सारा खान मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी रचाकर सभी को चौंका दिया। सारा और कृष ने पूरे विधि-विधान के साथ सात फेरे लिए। पारंपरिक रस्मों के बीच शादी का आयोजन काफी निजी रखा गया, जिसमें केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे।

2 महीने पहले कर ली थी कोर्ट मैरिज
जानकारी के मुताबिक कपल ने अक्टूबर में ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके लगभग दो महीने बाद दोनों ने मंदिर में विधि-विधान से शादी कर अपने रिश्ते को औपचारिक रूप से स्वीकार किया। शादी के दिन सारा ने लाल रंग का खूबसूरत ब्राइडल लहंगा पहना, जबकि कृष ने मरून कलर की रॉयल शेरवानी में कवर बॉय लुक हासिल किया।

वेडिंग के बाद सारा और कृष ने अपने दोस्तों और इंडस्ट्री साथियों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की। इस दौरान दोनों ने मीडिया के सामने भरपूर पोज दिए। सारा ने अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट की, जबकि कृष पूरे समय उन्हें प्यार से निहारते नजर आए। कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस भी इस नई जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सारा की दूसरी शादी
यह सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने ‘बिग बॉस 4’ में ही अपने दोस्त और एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि यह रिश्ता बेहद कम समय तक चला और दोनों ने दो महीने बाद ही तलाक ले लिया था। इस बार सारा और कृष ने लगभग एक साल तक डेटिंग करने के बाद जीवन भर साथ रहने का फैसला किया।