KNEWS DESK – कर्नाटक के हुब्बाली में एक ऐसा अनोखा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर कोई हैरान रह जाए। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने पिछले चार दिनों में 1000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिसका असर आम लोगों पर पड़ा। इसी दौरान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल, मेधा क्षीरसागर और संगम दास, अपनी शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए।
शादी तो हुई, रिसेप्शन में दुल्हन-दूल्हा गायब
मेधा और संगम ने 23 नवंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में शादी की थी। इसके बाद मेधा के होमटाउन हुब्बाली में 2 दिसंबर को रिसेप्शन होना था। कपल ने भुवनेश्वर से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की थी ताकि समय पर रिसेप्शन में पहुंच सकें, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। अगले दिन भी फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला जारी रहा।
रिसेप्शन में सभी मेहमान पहले ही पहुंच चुके थे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन का कोई अता-पता नहीं था।
वीडियो कॉल के जरिए हुआ रिसेप्शन अटेंड
जब सभी विकल्प खत्म हो गए, तो मेधा और संगम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉल के जरिए रिसेप्शन में शामिल होने का निर्णय लिया। इस वर्चुअल फंक्शन में कपल ने मेहमानों के साथ अपनी खुशियां साझा कीं।
मेधा की मां ने बताया, “सारे रिश्तेदार और मेहमान आ चुके थे। इवेंट को कैंसल करना मुमकिन नहीं था। इसलिए हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही रिसेप्शन करने का फैसला किया।”
इंडिगो की मुश्किलें और DGCA का आदेश
DGCA ने हाल ही में एयरलाइन क्रू मेंबर्स के लिए हफ्ते में आराम के निर्देश वापस लिए हैं। इसके बावजूद इंडिगो की उड़ान सेवाओं में बाधा अभी भी जारी है। एयरलाइन ने कहा है कि सेवाएं अगले साल 10 फरवरी तक पूरी तरह बहाल की जा सकेंगी।