‘कपल थेरेपी से सही हुए रिश्ते’… सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने किया खुलासा

KNEWS DESK – बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में शामिल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दोनों ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर हमेशा फैंस का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें उनके बीच का मजबूत और प्यार भरा बॉन्ड नजर आता है।

रिश्ते में 3 साल बाद आई अनबन

सोनाक्षी ने हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में अपने रिश्ते के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि शुरुआत के तीन साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद रिश्ते में खटास आ गई।

“हम इस स्थिति तक पहुँच गए थे कि बस एक-दूसरे के बाल नोंचने लगे थे,” सोनाक्षी ने साझा किया। दोनों अपने पार्टनर की सोच को समझ नहीं पा रहे थे और छोटी-छोटी बातें भी झगड़े में बदल जाती थीं।

कपल थेरेपी ने बदला खेल

इस मुश्किल दौर में दोनों ने कपल थेरेपी लेने का फैसला किया। सोनाक्षी के मुताबिक, जहीर ने उन्हें यह सजेस्ट किया था। दो सेशन्स के बाद ही दोनों के रिश्ते में सुधार आ गया और उन्हें समझ आया कि एक-दूसरे की बातों को समझना कितना जरूरी है।

https://www.instagram.com/p/C8og5phIoBR/

सोनाक्षी ने कहा, “जब कोई इंसान कुछ कहता है, तो कई बार सामने वाला उसका मतलब सही से नहीं समझ पाता। यही वजह थी कि हमारे झगड़े बढ़ रहे थे।”

सोनाक्षी ने आगे बताया कि डेटिंग के सिर्फ एक महीने के बाद ही उन्होंने जहीर को शादी के लिए कहा। दोनों ने 23 जून 2024 को रजिस्टर मैरिज की और इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *