‘चेहरे पर घूंघट और हाथ में गिटार’… जानें कौन हैं ‘मैंने सोचा ना था एक दिन तुम’ गाना गाकर फेमस हुई नई नवेली दुल्हन

KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर इन दिनों तान्या गौतम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में गिटार लेकर रोमांटिक गाना गाती दिख रही हैं। गाने की लाइन थी—”मैंने सोचा ना था एक दिन तुम मुझे मिल जाओगे”—जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट सेक्शन में उनकी आवाज, आत्मविश्वास और गिटार की कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शादी के खास मौके पर हुआ यह पल

जानकारी के अनुसार, तान्या और आदित्य गौतम की शादी 28 नवंबर को केदारनाथ धाम स्थित एक मंदिर में हुई थी। आदित्य गाजियाबाद के मोहम्मद कदीम गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में सहारनपुर में एसडीओ के पद पर तैनात हैं। वहीं, तान्या अलीगढ़ की रहने वाली हैं और सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

शादी के अगले दिन यानी 30 नवंबर को ससुराल में महिला संगीत का आयोजन किया गया। इसी दौरान तान्या ने गिटार के साथ यह रोमांटिक गाना गाया, जिसे परिवार के सभी सदस्यों ने खूब सराहा।

वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छाया हर पल

तान्या की यह परफॉर्मेंस चाची मीणा कुमारी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड की और बाद में अपने बच्चों की इंस्टाग्राम आईडी अर्ष उत्कर्ष पर अपलोड कर दी। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

https://www.instagram.com/reels/DRvgq1DEqHr/

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर लिखा कि यह शादी का सबसे खूबसूरत और अलग पल है। कई लोगों ने तान्या की संगीत क्षमता और आत्मविश्वास की भी तारीफ की।

परिवार भी खुश, इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना

परिवार के लोग भी इस बात से खुश हैं कि तान्या का यह खास पल इतनी बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा और सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है। वीडियो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसे लोग शादी की यादगार घड़ी मान रहे हैं।

यह वीडियो यह दिखाता है कि न केवल शादी, बल्कि नए रिश्तों में भी कला और प्रतिभा के पल हमेशा यादगार बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *