मस्जिद निर्माण पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार… TMC विधायक हुमायूं कबीर ने की थी मस्जिद शिलान्यास का ऐलान

डिजिटल डेस्क- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद निर्माण को लेकर सियासी और कानूनी हलचल तेज हो गई है। भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बेलडांगा में मस्जिद शिलान्यास करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के तुरंत बाद कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हालांकि, कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और कहा कि मस्जिद बनाने का निर्णय कानून के तहत लिया जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डाली। बताया गया है कि मुर्शिदाबाद में तैनात सेंट्रल फोर्स का भी उपयोग किया जा सकता है। हुमायूं कबीर के मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने स्पष्ट किया कि शिलान्यास कार्यक्रम पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार 6 दिसंबर को ही होगा। उन्होंने इलाके का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि उनके पास दो हजार वॉलंटियर होंगे और राज्य प्रशासन भी सहयोग करेगा।

सुनवाई पर दलील- भाईचारे पर पड़ सकता है असर

कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि बाबरी मस्जिद की तर्ज पर शिलान्यास से समुदायों के बीच भाईचारे पर असर पड़ सकता है और राज्य को सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए। राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी फोर्स तैनात की गई है। पिछले अप्रैल में नए वक्फ एक्ट के विरोध में मुर्शिदाबाद में अशांति फैली थी, उस समय भी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई थी। वर्तमान में जिले में 19 कंपनियां सेंट्रल फोर्स की तैनात हैं, जिनका इस्तेमाल इस मामले में किया जा सकता है।

सुबह 10 बजे से शुरू होगा शिलान्यास कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। अतिथियों के आने का सिलसिला 10 बजे से शुरू होगा, जबकि दोपहर 12 बजे से शिलान्यास का मुख्य कार्यक्रम होगा। प्रस्तावित स्थल पर मंच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और 40 हजार अतिथियों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। हुमायूं कबीर ने जोर देकर कहा कि वह कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *