डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामी और भांजी के भरोसेभरे रिश्ते को प्रेम कहानी ने कलंकित कर दिया। बकेवर थाना क्षेत्र के इंद्रावखी गांव में हुई 30 लाख रुपये के जेवरों की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस चोरी को अंजाम देने वाली भांजी और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सभी चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि भांजी अक्सर अपने मामा के घर आती-जाती रहती थी। घरवाले उस पर इतना भरोसा करते थे कि मामी उसके सामने ही तिजोरी खोलकर गहने निकालती और वापस रखती थीं। इस वजह से भांजी को तिजोरी की चाबी के स्थान समेत पूरे सिस्टम की जानकारी थी। इसी भरोसे के दायरे में रहते हुए उसने एक खतरनाक योजना तैयार की। छह महीनों तक भांजी ने मौके सूझ-बूझ कर मामी के सोने के जेवर एक-एक कर चोरी किए और अपने प्रेमी योगेश तक पहुंचाती रही। मामी को अपने ही घर में हो रही इस चोरी का बिल्कुल अंदाजा नहीं था।
प्रेमी को खुश करने के लिए चुराए लाखों के गहने
भांजी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह प्रेमी को महंगे-महंगे तोहफे देने और उसकी जरूरतें पूरी करने के लिए चुपचाप जेवर चुरा रही थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे और महंगे शौक पूरे करने के लिए उन्होंने यह रास्ता चुना। एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी ग्रामीण श्रीशचंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार और पुलिस टीम लगातार मामले की जांच कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अहेरीपुर चौराहे से भांजी और उसके प्रेमी योगेश को गिरफ्तार कर लिया।
निशानदेही पर बरामद हुए 30 लाख के जेवर
गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की साजिश और पिछले छह महीनों में किए गए अपराधों का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर करीब 30 लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिये हैं। इस घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि जिस भांजी पर परिवार आंख मूंदकर भरोसा करता था, वही परिवार की तिजोरी साफ करने में लगी थी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।