KNEWS DESK – साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज़ हुए एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन फिल्म के पहले दिन हुए एक हादसे की मार आज भी एक परिवार झेल रहा है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की रिलीज़ के समय भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक महिला फैन की जान चली गई थी, जबकि उसका 8 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था।
एक साल बाद भी बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, और अब अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि उन्होंने रिहैबिलिटेशन की जो मदद करने का वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया गया।
हर महीने 90 हजार रुपये का इलाज, पिता पर टूटा पहाड़
श्रीतेज के पिता मगुदमपल्ली ने बताया कि 146 दिन अस्पताल में रहने के बाद बेटे को डिस्चार्ज किया गया और फिर उसे एक न्यूरो-रिहैबिलिटेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया। यहाँ हर महीने लगभग 90,000 रुपये खर्च होते हैं, जबकि अन्य मेडिकल और देखभाल के खर्च मिलाकर कुल खर्च 1.25 लाख रुपये तक पहुँच जाता है।
वह अकेले अपने बेटे, बेटी और बुज़ुर्ग मां की देखभाल कर रहे हैं। बेटे की गंभीर हालत के कारण उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी।
बच्चा आज भी खुद से सांस नहीं ले पाता| न ही खाना-पीना खुद कर पाता है लगातार रिहैबिलिटेशन और मेडिकल निगरानी की जरूरत है| पिता का कहना है कि स्थिति बेहद मुश्किल है और संसाधन लगातार खत्म हो रहे हैं।
अल्लू अर्जुन ने दिया था 2 करोड़ रुपये, लेकिन…
हादसे के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया।लेकिन पिता का कहना है कि “2 करोड़ रुपये बैंक में जमा किए गए थे। केवल उसका ब्याज मिलता है। बढ़ते खर्चों के सामने यह ब्याज बहुत कम है। बेटे के इलाज में हर महीने लाखों लग रहे हैं।”
पीड़ित पिता का आरोप
मगुदमपल्ली ने बताया कि अल्लू अर्जुन की टीम ने कहा था कि वे श्रीतेज के रिहैबिलिटेशन का पूरा ध्यान रखेंगे, लेकिन कई महीनों से उनकी टीम से कोई जवाब नहीं मिला| लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है पर कोई ठोस मदद नहीं मिल रही
जब मीडिया ने अल्लू अर्जुन की टीम से सवाल पूछा, तो उनका जवाब था “यह इस मुद्दे पर बात करने का सही स्टेज नहीं है। जो भी किया जा रहा है, वह दिल राजू गारु के माध्यम से किया जा रहा है।”