सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र 16 दिसंबर को होगा रिलीज, विजय दिवस पर मिलेगा पहला झटका

KNEWS DESK – साल 2025 अब खत्म होने को है, लेकिन बॉलीवुड के धमाके खत्म नहीं हुए हैं। दिसंबर के अंतिम दिनों में जहां कई बड़ी फिल्मों की रिलीज तय है, वहीं उससे पहले सनी देओल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ धांसू एंट्री करने वाले हैं। इस साल ‘जाट’ के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के बाद पाजी अगले साल दो मेगा प्रोजेक्ट्स के साथ आ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा ‘बॉर्डर 2’ की हो रही है।

फिल्म को लेकर एक-एक करके कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं, पहले दो एक्टर्स के लुक रिलीज हुए, फिर खबर आई कि कुछ सीन रि-शूट किए जा रहे हैं, साथ ही अहान शेट्टी ने अपना शूट पूरा कर लिया है। और अब साल का सबसे बड़ा ऐलान सामने आ चुका है, फिल्म का टीज़र रिलीज डेट।

16 दिसंबर को आएगा ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘बॉर्डर 2’ का पहला ऑफिशियल टीज़र 16 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह तारीख बेहद खास है क्योंकि 16 दिसंबर को भारत विजय दिवस मनाता है—1971 के युद्ध में हमारी ऐतिहासिक जीत का दिन।

ऐसे में इस तारीख को टीज़र लॉन्च करना मेकर्स की तरफ से सैनिकों के सम्मान की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही रिलीज से ठीक एक महीने पहले यह टीज़र फिल्म के लिए मजबूत माहौल बनाने वाला है।

क्या होगा टीज़र से उम्मीद?

फैंस की उम्मीदें आसमान पर हैं और वजह भी साफ है| इस बार फिल्म का स्केल बहुत बड़ा बताया जा रहा है| एक्शन अधिक रियल और आधुनिक होगा, साथ में इमोशन, देशभक्ति और ड्रामा का फर्क मिश्रण देखने को मिलेगा| सनी देओल के देशभक्ति किरदार लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना लेते हैं। ‘गदर’ और ‘गदर 2’ की सफलता के बाद दर्शकों को ‘बॉर्डर 2’ में भी उसी जुनून की झलक देखने की उम्मीद है।

स्टारकास्ट होगी दमदार

फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी नजर आएंगे| नई टीम के साथ पाजी एक अलग लेवल की एनर्जी लेकर वापस आ रहे हैं। इस साल कई बड़ी फिल्मों के टीज़र और ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र उन सभी को पीछे छोड़ पाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *