वैभव सूर्यवंशी या अर्जुन तेंदुलकर… किसकी IPL सैलरी है ज्यादा?

KNEWS DESK- भारत के दो युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक ग्रुप मैच में दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना देखने को मिला, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींच लिया। इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा ने जीत दर्ज की, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का मन जीत लिया। वैभव ने मात्र 25 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाज़ी में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए, हालांकि बल्लेबाज़ी में वह केवल 5 रन ही बना पाए।

अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2026 में आमने-सामने नज़र आ सकते हैं। वैभव सूर्यवंशी जहां राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं, वहीं अर्जुन तेंदुलकर को इस सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी में बड़ा अंतर है। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 30 लाख की बेस प्राइस से बढ़ाकर 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था, और टीम ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए भी रिटेन किया है। उधर, अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से 30 लाख रुपए की सैलरी मिलती थी, और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उन्हें इसी कीमत पर ट्रेड किया है। ऐसे में अर्जुन को इस बार भी 30 लाख रुपए ही मिलेंगे।

दोनों युवा क्रिकेटर तेजी से उभरते हुए सितारे हैं, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि भविष्य में आईपीएल और भारतीय क्रिकेट में इनके बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *