KNEWS DESK- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक परिस्थितियों पर अपनी चिंता जाहिर की और साथ ही भविष्य के लिए आशावाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से लेकर मौजूदा भू-राजनीतिक तनावों तक, दुनिया निरंतर संकटों से जूझ रही है, लेकिन सभी देशों के सहयोग से इन चुनौतियों को जल्द ही पार किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पुतिन के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न तनावों का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संभव है।
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि “भारत और रूस के आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया जाना चाहिए। हमें मिलकर नई ऊंचाइयों को छूने का लक्ष्य रखना चाहिए।”
दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग कई वर्षों से मजबूत स्तंभ रहे हैं, और इस बैठक में इन्हें और विस्तारित करने पर सहमति बनने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने कहा कि वह आशावादी दृष्टिकोण के साथ बैठक को आगे बढ़ा रहे हैं। “यह मेरा मजबूत विश्वास है कि हम साथ मिलकर भविष्य के लिए सकारात्मक और प्रभावी निर्णय ले पाएंगे।”