KNEWS DESK – हरियाणा के सोनीपत में पकड़ी गई साइको किलर पूनम ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी है। चार मासूम बच्चों की हत्या करने वाली पूनम को लेकर हर दिन नए shocking खुलासे हो रहे हैं। परिवार अब उसके खिलाफ और भी पुराने मामलों की जांच की मांग कर रहा है और उसकी फांसी की सज़ा की अपील कर रहा है।
पूनम की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने यह भी दावा किया है कि उसकी बहन की रहस्यमयी मौत, ननद का मिसकैरेज और घर में अजीब घटनाएं—all are linked to Poonam.
4 साल पहले बहन की संदिग्ध मौत
परिवार ने पुलिस में नई शिकायत दी है कि 4 साल पहले पूनम की बहन पूजा की अचानक हुई मौत भी उसी की करतूत हो सकती है। पूजा बेहद खूबसूरत और पढ़ाई में अव्वल थी| MSC मैथ्स ऑनर्स। परिवार का आरोप है कि पूनम पूजा से जलती थी और इसी जलन का अंजाम उसकी मौत हो सकती है।
जांच में यह सामने आया है कि पूनम ने 2023 में अपने 3 साल के बेटे शुभम और भांजी इशिका को पानी में डुबाकर मार दिया था। सबसे डराने वाली बात पूछताछ में पूनम ने बताया कि बच्चों को पानी में तड़पते देख उसे “सुकून” मिलता था। हत्या से ठीक एक दिन पहले वह खुद बच्चों का खेलता हुआ वीडियो रिकॉर्ड करती थी।
विधि पर दो बार हमला
संदीप की बेटी विधि की मौत के बाद पूनम का असली रूप सामने आया। परिवार के अनुसार कब से पूनम विधि को harm कर रही थी| एक बार उसने गर्म चाय बच्ची पर गिरा दी| बाद में इसे “गलती” बताया। जब विधि दो साल की थी, पूनम ने उसकी आंख में पेंसिल मार दी, लेकिन कहानी बनाई कि बच्ची “खुद गिर गई।” हर बार नई कहानी गढ़कर वह सबको बरगला देती थी।
ननद पिंकी का मिसकैरेज भी संदेह के घेरे में
शादी के तुरंत बाद पूनम ननद पिंकी से मिलने गई, जो 5 महीने की गर्भवती थी। अगले ही दिन ही पिंकी का मिसकैरेज हो गया। तब परिवार ने इसे इत्तफाक माना, लेकिन अब उन्हें शक है कि इसमें भी पूनम का हाथ था।
30 नवंबर को परिवार एक शादी में गया था। शादी में पूनम ने राखी और विधि की खूब तारीफ की| लेकिन अंदर से वह दोनों की सुंदरता से ईर्ष्या कर रही थी। उसी शादी में पूनम ने विधि को बहाने से बुलाया और पानी के टब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी।
घर में डरावनी घटनाएं
पूनम के पति नवीन ने बताया कि बेटे की मौत के बाद घर में अजीब घटनाएं होने लगीं| कपड़े कट जाना, खुद-ब-खुद आग लग जाना| पूनम इन सबको “भूत-प्रेत” की कहानी बनाकर परिवार को डराती रही। परिवार ने इसे सदमे की स्थिति समझकर डॉक्टर और तांत्रिक को भी दिखाया, लेकिन सच्चाई अब सामने आई।
विडंबना देखिए जिस बच्ची विधि की पूनम ने हत्या कर दी, उसकी माँ राखी अभी भी पूनम के 21 महीने के बेटे की देखभाल कर रही है, उसे दूध पिलाती है और मां जैसा स्नेह दे रही है।