‘बिग बॉस 19’ फिनाले की उलटी गिनती शुरू, सामने आई ट्रॉफी की पहली झलक

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंच चुका है। शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस बेसब्री से 7 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं—गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल। मालती चाहर के हालिया एलिमिनेशन के बाद अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

फिनाले से पहले ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी की पहली झलक सामने

लेटेस्ट एपिसोड में शो की ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जिसने घरवालों और दर्शकों दोनों का उत्साह दोगुना कर दिया।
असेम्बली रूम में बुलाए गए टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को यह चमचमाती ट्रॉफी दिखाई गई।

ट्रॉफी की सबसे खास बात यह है कि इसका डिजाइन सलमान खान के उसी पोज जैसा है, जिसमें उन्होंने शो का शुरुआती प्रोमो शूट किया था। ट्रॉफी दोनों हाथों से ‘नमस्ते’ या ‘हाथ जोड़ने’ वाले पोज में है| डायमंड कट वर्क के साथ इसे बेहद रॉयल लुक दिया गया है| यह इस सीजन की थीम से बखूबी मेल खाती है| ट्रॉफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

विनर पर घरवालों ने दिए अपने वोट

असेम्बली रूम में ट्रॉफी दिखाने के बाद ‘बिग बॉस’ ने हर फाइनलिस्ट से पूछा कि वे अपने अलावा किसे शो का विनर देखते हैं। जवाबों ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी।

  • अमाल मलिक → प्रणित मोरे
  • प्रणित मोरे → गौरव खन्ना
  • फरहाना भट्ट → तान्या मित्तल
  • गौरव खन्ना → प्रणित मोरे
  • तान्या मित्तल → अमाल मलिक

इन प्रतिक्रियाओं के बाद यह साफ है कि घर में इस वक्त दो नाम सबसे मजबूत माने जा रहे हैं—गौरव खन्ना और प्रणित मोरे

टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी रिपोर्ट

मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब घर में टॉप 5 खिलाड़ी हैं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले एलिमिनेशन में तान्या मित्तल और प्रणित मोरे बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो शो का टॉप 3 इस प्रकार बनेगा| गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट

हालांकि इन रिपोर्ट्स की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसी चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *