पाक PM इमरान खान को मिली बड़ी राहत, विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पाकिस्तान की सियासत में आज का दिन अहम रहने वाला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आज का दिन फैसले वाला दिन है. इमरान खान के लिए आज तय हो जाएगा कि वो पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या अपने कार्यकाल से करीब डेढ़ साल पहले ही कुर्सी छोड़ देंगे. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों पीएमल-एन और पीपीपी ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर कहा है कि इमरान संसद में बहुमत खो चुके हैं और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना होगा.

अविश्वास प्रस्ताव खारिज

 

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल ्असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

About Post Author