KNEWS DESK – मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 058 को कथित बम धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। अधिकारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
धमकी मिलने के बाद विमान डायवर्ट किया गया
एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जब विमान में बम होने की धमकी मिली, तो एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल अहमदाबाद डायवर्शन का निर्णय लिया। विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की पूरी जांच की गई। सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला संदिग्ध यात्री भी मौजूद था और उसकी पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि किसी प्रकार का खतरा न रहे।
पिछले दो दिनों में दूसरी घटना
यह घटना दो दिन पहले हुई मुंबई इमरजेंसी लैंडिंग की तरह है। मंगलवार को कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में ह्यूमन बम होने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा था। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियां तत्पर रहीं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने किया अलर्ट जारी
दोनों घटनाओं के बाद एयरपोर्ट और एयरलाइन सुरक्षा को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।
इस तरह लगातार दो हफ्तों में बम और ह्यूमन बम की धमकियों के चलते इंडिगो की फ्लाइटों में इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे विमान सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।