KNEWS DESK- आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बार-बार आधार केंद्र के चक्कर लगाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। UIDAI ने आम जनता की सुविधा को देखते हुए नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात – इसके लिए आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी, न ही आधार सेंटर जाने की।
नए ऐप से मोबाइल नंबर अपडेट करना अब बेहद आसान
UIDAI ने बताया कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए अब एक सरल टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस लागू किया गया है:
OTP ऑथेंटिकेशन – आपके पुराने या नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
फेस ऑथेंटिकेशन – ऐप के बिल्ट-इन फेस स्कैन टूल से आपकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
इन दो स्टेप्स के जरिए आपकी पहचान कन्फर्म हो जाएगी और आपका नया मोबाइल नंबर कुछ ही मिनट में अपडेट हो जाएगा।इस सुविधा के साथ अब डॉक्यूमेंट जमा कराने या कतार में लगने जैसी झंझटें पूरी तरह खत्म हो गई हैं।
जल्द मिलेगा एड्रेस चेंज का विकल्प भी
UIDAI ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी भी दी कि जल्द ही नए Aadhaar App में घर बैठे एड्रेस बदलने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसका मतलब है कि मोबाइल नंबर की तरह ही भविष्य में पता बदलने के लिए भी आपको किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिक्योरिटी होगी और भी मजबूत
- UIDAI के अनुसार फेस ऑथेंटिकेशन और OTP वेरिफिकेशन के संयोजन से सिस्टम और भी सुरक्षित हो गया है।
- यह प्रोसेस यूजर-फ्रेंडली है।
- पूरी तरह डिजिटल है और सुरक्षा के उच्च स्तर का ध्यान रखता है।
नया Aadhaar App कैसे डाउनलोड करें?
Android यूजर्स के लिए:
Google Play Store खोलें → “Aadhaar App” सर्च करें → इंस्टॉल करें
Apple यूजर्स के लिए:
App Store खोलें → “Aadhaar App” सर्च करें → इंस्टॉल करें
ऐप सेटअप कैसे करें?
- ऐप ओपन करें और अपनी भाषा चुनें।
- 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
- मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
- फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन पूरा करें।
- अपनी प्रोफाइल सुरक्षित रखने के लिए 6-अंकों का सिक्योरिटी PIN बनाएं।
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर बदलने सहित कई आधार सेवाओं का लाभ सीधे अपने फोन से उठा सकेंगे।
UIDAI की यह नई सुविधा देशभर के करोड़ों नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। नए Aadhaar App के जरिए अब आधार अपडेट से जुड़ी अधिकांश सेवाएँ पूरी तरह डिजिटल और घर बैठे उपलब्ध होंगी। जिससे समय, मेहनत और परेशानी तीनों की बचत होगी।