अक्षय कुमार ने Ikkis स्टार सिमर भाटिया पर लुटाया प्यार, जानें क्या है ‘खिलाड़ी कुमार’ और एक्ट्रेस का रिश्ता

KNEWS DESK – दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस क्रिसमस के दिन रिलीज होने जा रही है और फिल्म को लेकर फैन्स में खास उत्साह है। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में एक नया चेहरा भी धूम मचाने को तैयार है—सिमर भाटिया। सिमर इस फिल्म के जरिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं और रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ चुकी हैं। वजह है उनके मामा अक्षय कुमार का बेहद भावुक और स्पेशल पोस्ट।

क्या है अक्षय कुमार और सिमर भाटिया का कनेक्शन?

सिमर भाटिया, अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं। यानी सिमर, अक्षय कुमार की भांजी हैं। दोनों के बीच बचपन से ही एक खास और बेहद करीबी रिश्ता रहा है। अब जब सिमर बड़े परदे पर कदम रख रही हैं, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखकर भांजी को खुलकर आशीर्वाद दिया है।

अक्षय कुमार का इमोशनल और पावरफुल पोस्ट

अक्षय कुमार ने ‘इक्कीस’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जिस बच्ची को मैं गोद में उठाकर चलता था, आज उसे फिल्मों में कदम रखते देखना सच में जिंदगी का पूरा चक्र जैसा लगता है। सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली, मां के पीछे छिपने वाली बच्ची से एक आत्मविश्वासी लड़की बनते देखा है, जो अब कैमरे के सामने बिल्कुल तैयार खड़ी है। सफर आसान नहीं होगा लेकिन मुझे पता है कि तुम अपनी मेहनत, ईमानदारी और जिद के साथ आगे बढ़ोगी।”

https://www.instagram.com/p/DRzcp_GEy4w/

उन्होंने आगे कहा, “हमारा भाटिया फंडा बस इतना है: दिल लगाकर काम करो, और बाकी यूनिवर्स पर छोड़ दो। दुनिया अब सिमर भाटिया को देखने वाली है लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से स्टार हो। चमकते रहो। जय महादेव.” अक्षय का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ही नहीं, कई सेलेब्स भी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

सेलेब्स ने भी जताई खुशी

अक्षय के इस पोस्ट पर हुमा कुरैशी, टिस्का चोपड़ा और निमरत कौर जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्ट करते हुए सिमर को डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दीं। फिल्म इंडस्ट्री में एक नए चेहरे का स्वागत करने के लिए फैन्स भी बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *