रणवीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें… माफ़ी मांगने के बाद भी शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों बड़े विवाद में फंस चुके हैं। हाल ही में उन्होंने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर टिप्पणी की थी। हालांकि रणवीर ने बाद में माफी मांग ली, लेकिन उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

रणवीर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता प्रशांत मेथल ने रणवीर सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 299, 302, 196 और 352 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि रणवीर ने फिल्म में दर्शाई गई पवित्र दैव (भूतकोला) परंपरा का मंच पर मजाक उड़ाया, जिससे हिंदू समुदाय—खासतौर से कर्नाटक के तुलु भाषी समाज—की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

शिकायतकर्ता प्रशांत ने आरोप लगाया कि रणवीर सिंह ने मंच पर देवी चामुंडेश्वरी और पवित्र दैव परंपरा की नकल अशोभनीय और व्यंग्यात्मक अंदाज़ में की। साथ ही उन्होंने दैव को ‘भूत’ कहकर संबोधित किया, जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार एक गंभीर अपमान है।

उनके अनुसार, रणवीर जैसी सार्वजनिक हस्ती द्वारा ऐसा प्रदर्शन करना धार्मिक आस्था का उपहास है और इससे विभिन्न समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है। वायरल हुए वीडियो ने पहले ही कई लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

सख्त कार्रवाई की मांग

शिकायत में FIR दर्ज कर एक्टर के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक व्यक्तित्व धार्मिक परंपराओं का मजाक न बनाए। धारा 299 और 302 धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ी हैं, जबकि धारा 196 समाज में शत्रुता फैलाने से संबंधित है।

रणवीर सिंह की सफाई और माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि उनका उद्देश्य ऋषभ शेट्टी की अभिनय क्षमता की तारीफ करना था और वे भारतीय संस्कृति व सभी परंपराओं का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने दिल से माफी भी मांगी, यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों।

रणवीर सिंह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन भी दिखाई देंगे। आदित्य धर निर्देशित ये एक्शन-ड्रामा फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *