KNEWS DESK – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मज़बूत स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद मैदान संभाला विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए दमदार साझेदारी की।
ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक
रायपुर के मैदान पर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाते हुए शानदार अंदाज़ में धमाका किया। 77 गेंदों में शतक, 83 गेंदों में 105 रन, 12 चौके और 2 छक्के गायकवाड़ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमा चुके हैं, लेकिन वनडे में उनकी यह पहली सेंचुरी है। रांची में खेले गए पिछले मैच में वे मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन रायपुर में उन्होंने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से जवाब दे दिया। उन्हें मार्को यानसेन ने आउट किया।
विराट कोहली शतक के बेहद करीब
खबर लिखे जाने तक भारत ने 37 ओवर में 3 विकेट पर 266 रन बना लिए थे। विराट कोहली शानदार लय में हैं और 88 गेंदों पर 98 रन, 7 चौके, 2 छक्के, शतक से सिर्फ दो रन दूर खड़े विराट एक और यादगार पारी खेलने की ओर बढ़ रहे हैं। उनका साथ दे रहे हैं केएल राहुल, जो 5 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।
रोहित–जायसवाल की छोटी पारियां
ओपनिंग जोड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सकी| रोहित शर्मा: 14 (8 गेंद), यशस्वी जायसवाल: 22 (38 गेंद), लेकिन मध्यक्रम ने भारतीय पारी को संभाल लिया है।
गायकवाड़ के शतक और कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है। रायपुर की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल दिखाई दे रही है और भारतीय बल्लेबाज़ इसका पूरा फायदा उठाते नजर आ रहे हैं।