बिग बॉस 19 में मिड-वीक एविक्शन का झटका, मालती चाहर हुईं शो से बाहर

KNEWS DESK – टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी और सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। फ़िनाले वीक के बीच ही शो में एक शॉकिंग मिड-वीक एविक्शन की खबर सामने आई है। टीवी9 हिंदी डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और शो की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को घर से बाहर कर दिया गया है।

सलमान खान ने ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में बताया कि टॉप 6 में से मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण उन्हें घर से बाहर होना पड़ा। यह एलिमिनेशन उस समय हुआ जब बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी जीतने के लिए ‘साम, दाम, दंड, भेद’ जैसी रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे थे।

प्रोमो ने पहले ही दे दिया था हिंट

दरअसल, इस एलिमिनेशन की चर्चा प्रोमो रिलीज के बाद सोमवार से ही शुरू हो गई थी। बिग बॉस के ग्रैंड फ़िनाले की तारीख का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान खान के साथ घर के बाकी पांच सदस्य—गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमल मलिक—को देखा गया। वहीं, मालती चाहर प्रोमो से गायब थीं, जिससे दर्शकों ने अनुमान लगा लिया था कि उन्हें बाहर किए जाने का खतरा सबसे ज्यादा है।

टॉप 5 फाइनलिस्ट और ट्रॉफी की दौड़

मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब ट्रॉफी की दौड़ टॉप 5 तक सिमट गई है। ये फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमल मलिक हैं|

मालती चाहर पर एलिमिनेशन की तलवार पहले से लटकी हुई थी, लेकिन फिनाले से ठीक 5 दिन पहले उनका बाहर होना बाकी फाइनलिस्ट्स के लिए एक बड़ा संदेश है कि अब आखिरी पल तक कुछ भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *