KNEWS DESK- सिंगर पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी। हल्दी और संगीत जैसी रस्में भी पूरी हो चुकी थीं, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद अचानक शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। पलाश की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी पुष्टि की थी, हालांकि नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पलाश को भी बेचैनी और स्ट्रेस के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इन घटनाओं के बीच वह पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं।
एक Reddit यूजर ने दावा किया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पलाश वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए गए थे। फैंस का कहना है कि एयरपोर्ट वीडियो में उनकी मां और बॉडीगार्ड भी साथ दिखे, जिससे कई लोगों ने यह माना कि परिवार किसी गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। यूजर्स ने वीडियो में राजपाल यादव को भी देखा, जिससे यह चर्चा और बढ़ गई कि वह परिवार के करीबी होने के कारण साथ गए होंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्मृति और पलाश ने अपनी शादी की नई तारीख 7 दिसंबर तय कर ली है। हालांकि, क्रिकेटर स्मृति मंधाना के भाई ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इन खबरों को साफ-साफ अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि “ऐसी कोई तारीख तय नहीं हुई है।”