हमीरपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: सिपाही को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, चौकी इंचार्ज की कार पर पथराव, घायल सिपाही कानपुर रेफर

सिद्धार्थ द्विवेदी- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में सोमवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए जानलेवा हमले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। दो पक्षों के विवाद और मारपीट की शिकायत की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान सिपाही को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया, जबकि चौकी इंचार्ज पर भी पथराव किया गया। घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार, उमराहट गांव के चौकीदार के परिवार का ग्रामीणों के एक गुट से विवाद हो गया था। इसकी जानकारी चौकीदार ने हरौलीपुर चौकी को दी। शिकायत मिलने पर चौकी इंचार्ज ने जांच के लिए सिपाही आशीष मौर्य और चौकी में तैनात अन्य गांव के चौकीदार जयपाल को मौके पर भेजा था। पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़कर चौकी ला ही रही थी कि तभी आरोपी के परिजन और उसके साथी आक्रामक हो गए और पुलिस कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।

मारपीट के दौरान सिपाही हुआ बेहोश

भीड़ ने सिपाही आशीष को पकड़कर बंधक बना लिया और रस्सियों से हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सिपाही के सिर पर किसी भारी हथियार से वार किया, जिसके चलते वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया।

चौकीदार जयपाल किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और उसने चौकी इंचार्ज को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां भी उन्हें ग्रामीणों के पथराव का सामना करना पड़ा। उग्र भीड़ ने उनकी कार को घेरकर जमकर पत्थर चलाए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थिति बिगड़ती देख मौके से निकल गए चौकी इंचार्ज

स्थिति बिगड़ती देख चौकी इंचार्ज भी अपनी जान बचाकर वहां से निकलने पर मजबूर हो गए। इसी अफरा-तफरी के बीच एक युवक चौकी इंचार्ज की कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा और गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कार की चपेट में आए युवक को भी जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है, जबकि झड़प में चोटिल एक अन्य युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *