KNEWS DESK- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कैंपस में मंगलवार देर रात उस समय तनाव फैल गया जब मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। छात्रों और सिक्योरिटी गार्डों के बीच हुई तीखी नोकझोंक देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जबकि छात्रों ने कई घंटों तक पथराव कर उत्पात मचाया। फिलहाल कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस और PAC की अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कैंपस में एक वाहन ने राजाराम हॉस्टल में रहने वाले छात्र को टक्कर मार दी। घायल छात्र के समर्थन में बिड़ला हॉस्टल और अन्य हॉस्टलों के छात्र विरोध जताने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर बढ़े। छात्रों ने शिकायत देने और अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों में गर्मागर्म बहस हो गई, जिसने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बाहर शुरू हुआ विवाद अचानक बढ़ गया और कुछ छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बिड़ला चौराहा से एलडी गेस्ट हाउस तक छात्रों ने रॉड और डंडों के साथ पथराव किया। सुरक्षाकर्मियों के लिए रखी कुर्सियाँ तोड़ी गईं। सड़क किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों के घायल होने की खबर भी सामने आई।
स्थिति बेकाबू होती देख BHU प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। कैंपस में दस चौकियों, पाँच थानों के पुलिस बल के साथ PAC की टुकड़ियाँ भी भेजी गईं। एसीपी भेलूपुर ने पुलिस टीमों को कैंपस में गश्त करने का निर्देश दिया, जिससे देर रात तक हालात पर नियंत्रण पाया गया।