डिजिटल डेस्क- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान से आखिरकार उनकी बहन डॉ. उजमा खान की मुलाकात हो गई। यह मुलाकात रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई, जहां अगस्त 2023 से इमरान खान विभिन्न मामलों में बंद हैं। पिछले करीब एक महीने से किसी भी परिवारिक सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, यहां तक कि कई यूज़र्स ने पूछा, कहीं इमरान खान जीवित तो हैं ना? सोमवार को पाकिस्तान के कई हिस्सों में इमरान समर्थकों ने परिवारिक मुलाकात रोकने के विरोध में प्रदर्शन किए। इसके बाद प्रशासन ने उनकी एक बहन को मुलाकात की मंजूरी दी। कड़ी सुरक्षा के बीच यह मुलाकात संभव हो सकी। पंजाब सरकार द्वारा आदेशित सुरक्षा व्यवस्था के तहत रावलपिंडी और इस्लामाबाद में हाई अलर्ट घोषित किया गया। आठ थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स अदियाला जेल के बाहर तैनात रही। जेल के आसपास लगभग 8 किलोमीटर क्षेत्र को सील किया गया, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिखाए बिना आने-जाने की इजाज़त नहीं थी।
मुलाकात के बाद आया बहन उजमा का बयान
मुलाकात के बाद डॉ. उजमा खान ने मीडिया से बातचीत में इमरान खान की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “इमरान खान स्वस्थ हैं, उनकी तबीयत ठीक है।” हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को ‘सॉलिटरी कन्फाइनमेंट’ में रखा गया है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उजमा खान ने दावा किया कि इमरान खान बेहद ग़ुस्से में हैं और जो कुछ भी हो रहा है, उसका जिम्मेदार आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनिर को ठहरा रहे हैं।
सेहत को लेकर फैली अफवाहों पर लगा विराम
इस मुलाकात के बाद इमरान खान की सेहत को लेकर फैली तमाम अफवाहों और संशय पर विराम लगा है। परिजनों और समर्थकों के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चिंताएं निराधार साबित हुईं।